विनेश फोगाट हरियाणा चुनाव में जुलाना से करेंगी अपनी सियासी कुश्ती का आगाज- Vinesh Phogat News

Vinesh Phogat,Haryana Polls, vinesh phogat news, julana

कांग्रेस ने ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना (Julana) से टिकट देकर एक नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ाया है। कांग्रेस ने अपनी 31 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए यह ऐलान किया। विनेश फोगाट के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को होडल से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस के उम्मीदवार मेवा सिंह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लाडवा सीट पर मुकाबला करेंगे, जबकि सुरेंद्र पंवार सोनीपत से, भारत भूषण बत्रा रोहतक से, कुलदीप वत्स बादली से, चिरंजीव राव रेवाड़ी से और नीरज शर्मा फरीदाबाद NIT से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

पहलवानों के संघर्ष से सियासत तक: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की नई पारी

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, जो भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध का नेतृत्व कर रहे थे, ने कांग्रेस का दामन थामा है। उन्होंने “डरने या पीछे हटने” से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनके संघर्ष में साथ दिया। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने मीडिया और देशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा- “आप सभी ने मेरे कुश्ती करियर के दौरान मुझे हमेशा सपोर्ट किया। कांग्रेस का भी शुक्रिया, क्योंकि कठिन समय में ही पता चलता है कि कौन आपके साथ खड़ा है। जब हमें सड़कों पर घसीटा गया, तब बीजेपी को छोड़कर बाकी सभी पार्टियों ने हमारे दर्द को समझा।” 30 वर्षीय पूर्व पहलवान ने यह भी याद किया कि उनके पिता की हत्या तब हो गई थी जब वह केवल नौ साल की थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *