CMF Phone 1: नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
सोमवार को नथिंग की सब-ब्रांड CMF ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने का उद्देश्य बजट फ्रेंडली आईओटी प्रोडक्ट्स को बाजार में उपलब्ध कराना है। CMF Phone 1 का मुकाबला वनप्लस की नॉर्ड सीरीज़, वीवो की टी सीरीज़ और रियलमी की पी सीरीज़ से होगा।