‘स्त्री 2’ का ट्रेलर रिलीज : राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर की गैंग को मिला नया दुश्मन
स्त्री 2′ में चंदेरी के लोग एक नए दुश्मन का सामना कर रहे हैं- एक सिर कटे हुए पुरुष राक्षस, जिसका नाम सरकटा है। पंकज त्रिपाठी के चरित्र रुद्रा भैया के अनुसार सरकटा ,स्त्री का प्रमुख दुश्मन है, जो अब चंदेरी के पुरुषों के दिमाग को ब्रेनवॉश करने के लिए फिर से उभरा है, जैसे एक आधुनिक ‘इन्फ्लुएंसर’