साईं बाबा विवाद: काशी के मंदिरों से प्रतिमा हटाने पर बढ़ी राजनीति, सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना-Varanasi News
वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाओं को हटाए जाने के मुद्दे पर राजनीति गर्मा गई है। बीते कुछ दिनों में वाराणसी के कई मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाई गईं, जिससे यह विवाद शुरू हुआ। सनातन रक्षक दल के नेतृत्व में इस मुहिम को अंजाम दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य काशी के पौराणिक मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाना बताया जा रहा है। वहीं, सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने इस कदम को बीजेपी का राजनीतिक स्टंट करार दिया है और इसे महाराष्ट्र चुनाव से जोड़ते हुए बीजेपी पर तीखे प्रहार किए हैं।