YEIDA E-Auction-यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में 265 करोड़ की बिड, योगी सरकार के निवेश अभियान ने पकड़ी रफ्तार

ई-ऑक्शन के दौरान तीन प्रमुख भूखंडों ने सबसे ज्यादा आकर्षण बटोरा। चैलेंजर कंप्यूटर लि. ने प्लॉट नंबर 64 के लिए 28.28 करोड़ रुपये की बिड लगाई, एलेक्सिस ग्लोबल प्रा. लि. ने प्लॉट नंबर 69 के लिए 26.64 करोड़ रुपये की बिड की और सानाश इंपेक्स प्रा. लि. ने प्लॉट नंबर 59 के लिए 25.84 करोड़ रुपये की बिड लगाई।