निर्जला एकादशी 2024: व्रत, पूजा विधि और दान का महत्व – Nirjala Ekadashi 2024 date and time

निर्जला एकादशी सनातन परंपरा में एक महत्वपूर्ण एकादशी है, जो भगवान विष्णु की उपासना को समर्पित है। इसे ‘ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी’ के नाम से भी जाना जाता है। ‘निर्जला’ का अर्थ है ‘बिना जल के’। इस दिन भक्त बिना खाना और पानी ग्रहण किए उपवास करते हैं। माना जाता है कि इस एकादशी का व्रत सभी पापों का नाश करता है और मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। इसे भीमसेनी एकादशी -(Bhimseni Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है।