कदम्ब का वृक्ष जिसको लगाने से बनी रहती है पूरे परिवार पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा दृष्टि

कदंब का वृक्ष एक सदाबहार पेड़ है, जो भारत, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका में पाया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम Neolamarckia cadamba है। इस वृक्ष के फूल गोल-गोल और सुगंधित होते हैं और पीले रंग के होते हैं। कदंब का वृक्ष धार्मिक, औषधीय और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जाता है।