“मिर्जापुर 3”: जानें कौन बनेगा मिर्जापुर का नया राजा, देखिए दमदार प्रदर्शन
मिर्जापुर 3 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां मिर्जापुर 2 खत्म हुआ था। मिर्जापुर 2 का अंत मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) की मौत और मिर्जापुर के सबसे बड़े माफिया कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की घातक चोट के साथ हुआ था। गुड्डू (अली फज़ल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी) द्वारा इस मुठभेड़ के बाद गुड्डू मिर्जापुर का नायक बन जाता है।