लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जखनीकला निवासी विपुल कुमार सिंह और उनके मित्रों के बीच गुरुवार शाम एक पुराने विवाद को लेकर फिर से तनाव बढ़ गया। विपुल की तरफ से दी गयी तहरीर के मुताबिक विपुल अपने मित्र सनी सिंह और नागेंद्र सिंह के साथ लंभुआ कस्बे में घूम रहे थे। इसी दौरान बरौसा निवासी आदर्श वर्मा का फोन आया, जिसमें उसने पांच महीने पुराने विवाद को सुलझाने के बहाने उन्हें लंभुआ नगर पंचायत के दियरा रोड पर बने अंडरपास के पास बुलाया। शाम लगभग साढ़े छह बजे जब विपुल वहां पहुंचे तो आदर्श वर्मा और अभिषेक यादव पहले से मौजूद थे। विपुल के वहां पहुंचते ही आदर्श वर्मा ने गाली-गलौज करते हुए तमंचा निकाला और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे कनपटी पर सटा दिया। विपुल ने चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश की जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया और आदर्श व अभिषेक की पिटाई कर दी।
इस हंगामे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को तमंचा सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि विपुल कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में फिर से पुरानी रंजिशों को हवा दे दी है, जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई है।