सुल्तानपुर-करौदी कला में राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स का भव्य स्वागत, नागरिकों ने किया सम्मानित

Virendra Singh Vats-State Information Commissioner-Amrish Mishra-Karoudi Kala-Sharda Library-Dharmendra Jaiswal-BJP leaders-Social Worker-Karanudi Kala-Karaudi Kala

राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स को माँ सरस्वती का चित्र भेंट करते हुए पत्रकार धर्मेंद्र जायसवाल, साथ में वरिष्ठ पत्रकार अमरीश मिश्रा और विकी वर्मा– image credit- special arrangement

राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स का वाराणसी से सुल्तानपुर जाते समय करौदी कला कस्बे में सामाजिक कार्यकर्ता अमरीश मिश्र (पत्रकार) के संयोजन में शारदा लाइब्रेरी पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख नागरिकों और भाजपा नेताओं ने श्री सिंह का अंगवस्त्र और माँ सरस्वती का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की वर्मा, सर्वेश मिश्र, जगदंबा उपाध्याय और धीरेंद्र सिंह ने सिंह का स्वागत किया, जबकि पत्रकार धर्मेंद्र जायसवाल ने उन्हें माँ सरस्वती का चित्र भेंट किया।

Virendra Singh Vats-State Information Commissioner-Amrish Mishra-Karanudi Kala-Sharda Library-Dharmendra Jaiswal-BJP leaders-Social Worker

समारोह में पं. अनिल तिवारी, पं. जटाशंकर पांडे, सोनू सिंह, अशोक मिश्रा, सत्यम सिंह, विद्याशंकर मिश्र, विनोद तिवारी, पत्रकार विकास मिश्र, नीरज पांडे, पतिराम गौतम, मो. इमरान, अन्नू मिश्र, मुन्ना मिश्र, नगेंद्र पांडे और नन्हे गौतम सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार कादीपुर और थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई और पूरे आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *