पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घटनास्थल पर-image credit-special arrangement
सुल्तानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र के रामपुर जरिया गांव में दिनदहाड़े एक कारोबारी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कृष्णकुमार सिंह पुत्र आशाराम सिंह के रूप में हुई, जिनकी लाश चरी के खेत में शाम 6:00 बजे मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित करना शुरू कर दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम और अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और हत्या की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार, मृतक कृष्णकुमार सिंह कमियां बाजार में तेल का कारोबार करते थे और घटना के दिन से ही लापता थे। परिवार वालों ने बताया कि कृष्णकुमार कल शाम से घर से निकले थे और तब से उनका कुछ पता नहीं चला। थानाध्यक्ष अखंडनगर, नारद मुनि सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में किसी दुश्मनी का संकेत नहीं मिला है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करेगी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।