उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार को सुल्तानपुर (Sultanpur) में आभूषण लूटकांड के मास्टरमाइंड मंगेश यादव (Mangesh Yadav) को मुठभेड़ में मार गिराया। मंगेश यादव पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह जौनपुर का रहने वाला था। यह मुठभेड़ सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के मिश्रपुर पुरैना गांव के पास हुई। मंगेश, 28 अगस्त को सुल्तानपुर के भरत ज्वैलर्स में हुई दिनदहाड़े लूट का मुख्य आरोपी था।
यह भी पढ़ें-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सर्राफा डकैती के तीन संदिग्ध गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान मंगेश ने की फायरिंग, एसटीएफ ने किया जवाबी हमला-Sultanpur News Today
एसटीएफ के उपाधीक्षक डीके शाही ने बताया कि मंगेश और उसके साथी को एसटीएफ ने रोका था और आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन मंगेश ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में मंगेश को गोली लगी और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका साथी मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा।
मौके से हथियार और लूटी गई ज्वैलरी बरामद
मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। इसमें .32 कैलिबर की पिस्तौल, कारतूस, .315 बोर की देसी बंदूक, एक मोटरसाइकिल और लूटी गई ज्वैलरी शामिल थी। एसटीएफ ने बताया कि मंगेश यादव के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था।
यह भी पढ़ें–पुलिस को चकमा देकर सराफा डकैती कांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
लूटकांड में अब तक चार गिरफ्तार, 11 आरोपी फरार
सुल्तानपुर लूटकांड के मामले में अब तक पुलिस ने एनकाउंटर के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। मंगेश की मौत के बाद भी इस मामले में 11 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस और एसटीएफ लगातार इन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।