Sultanpur News-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सुल्तानपुर में जनआक्रोश रैली

https://satyasamvad.com/sultanpur-news-public-outrage-rally-in-sultanpur-against-atrocities-on-hindus-in-bangladesh/

सुल्तानपुर में गुरुवार की शाम को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कई संगठनों के लोगों ने एकजुट होकर जनआक्रोश रैली निकाली। तिकोनिया पार्क से शुरू हुई इस रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और बहन-बेटियों के अपमान के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। इस रैली का आयोजन संयुक्त सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया, जिसमें डॉ. एके सिंह और डॉ. सुधाकर सिंह ने नेतृत्व किया।

संगठनों की व्यापक भागीदारी

इस जनआक्रोश रैली में अखिल विश्व गायत्री परिवार, अंकुरण फाउंडेशन, गोमती मित्र मंडल, अंबे दल, काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच, यूनिक फाउंडेशन सुल्तानपुर और संयुक्त सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहभागिता की। रैली तिकोनिया पार्क से शुरू होकर बस अड्डा, मेडिकल कॉलेज, चौक चौराहा, शाहगंज चौराहा और डाकखाना होते हुए तिकोनिया पार्क में समाप्त हुई।

प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

रैली के समापन के बाद संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। यह ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन को सौंपा गया। रैली में भाग लेने वालों में रुद्र प्रताप सिंह मदन, दिनकर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, पल्लवी वर्मा, सुमन सिंह और पूजा कसौधन प्रमुख थे।

यह भी पढ़ें-RG Kar Medical College Kolkata के सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में सुलतानपुर के चिकित्सक लामबंद: 24 घंटे बंद रहेंगे निजी अस्पताल

वैश्य समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शुक्रवार को, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपा। वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार निंदनीय हैं और वहां के हिंदू धर्म स्थानों को नष्ट किया जा रहा है। मनीष साहू ने इस हिंसा के प्रति पूरे हिंदू समाज की व्यथा को व्यक्त किया।

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस ज्ञापन के मौके पर देव नारायन अग्रहरि, राजीव कसौंधन, दिलीप गुप्ता और संजय गुप्ता जैसे प्रमुख लोग मौजूद थे। वहीं, राष्ट्रीय गो रक्षा वाहिनी गो सेवा संघ की ओर से भी शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील की। ज्ञापन सौंपने के दौरान जयशंकर दुबे, अवधेश शुक्ला और राकेश सिंह सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *