Sultanpur News- पुलिस को चकमा देकर सराफा डकैती कांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

Sultanpur News

सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में सराफा व्यवसायी की दुकान पर हुई डकैती के मुख्य आरोपी विपिन सिंह ने पुलिस को चकमा देते हुए बृहस्पतिवार को दीवानी कचहरी स्थित गैंगेस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। विपिन सिंह पर वर्ष 2008 में गैंगेस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था और उसके खिलाफ वारंट जारी था। सुल्तानपुर शहर (Sultanpur News) के ठठेरी बाजार में बुधवार को हुई डकैती में पांच नकाबपोश डकैतों ने तीन लाख की नकदी और एक करोड़ रुपये के जेवरात लूटे थे, जिसमें विपिन सिंह मुख्य आरोपी निकला। मौजूदा समय में विपिन रायबरेली शहर के गोरा बाजार में रहता था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। विपिन ने पुलिस से बचने के लिए कोर्ट में आत्मसमर्पण का रास्ता चुना।

शुक्रवार की देर शाम सुल्तानपुर जिले (Sultanpur News) की पुलिस टीम ने जिला कारागार पहुंचकर विपिन सिंह के बारे में जानकारी ली, लेकिन पुलिस टीम विपिन से मिल नहीं पाई। जेल अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी कि विपिन ने बृहस्पतिवार को कोर्ट में सरेंडर किया था और उसी शाम जेल पहुंचा था। जेलर हिमांशू रौतेला ने बताया कि विपिन से मिलने के लिए कोर्ट के आदेश की आवश्यकता होगी और उसी के आधार पर पुलिस को मिलने की अनुमति दी जाएगी। इस बीच सुल्तानपुर पुलिस ने जेल अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद वापस लौटने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *