Sultanpur News- बीच शहर में दिनदहाड़े गोली मारकर भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की हत्या

sultanpur news , sultanpur , payagipur , bjp mandal adhyaksh , abhay pratap singh murder

मेडिकल कॉलेज में एसपी सोमेन वर्मा

सुल्तानपुर (Sultanpur) में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मंगलवार शाम का है जब पयागीपुर (payagipur) स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर मामूली विवाद के चलते दो युवकों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई। इस घटना में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय अभय प्रताप सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। अभय भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा था। गंभीर रूप से घायल अभय को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल एके द्विवेदी, सीओ सिटी शिवम मिश्रा और एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

sultanpur news , sultanpur , payagipur , bjp mandal adhyaksh , abhay pratap singh murder

यह भी पढ़ें- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सर्राफा डकैती के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

आपसी विवाद बना मौत का कारण, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस- Sultanpur News

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना आपसी विवाद का नतीजा है। घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *