इस खबर को सुनें-
सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की पार्वती देवी ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्हें 42 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सपा समर्थित ऊषा सिंह को 39 मतों से संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में कुल 81 बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल) सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और ब्लॉक कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पार्वती देवी की जीत और भद्र परिवार की हार
धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख पद के इस चुनाव में भाजपा और सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। ऊषा सिंह का ताल्लुक मायंग के प्रतिष्ठित भद्र परिवार से है जो कि लंबे समय से इस क्षेत्र की राजनीति में हावी रहा है। ऊषा सिंह, पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ‘सोनू’ और पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह ‘मोनू’ की मां हैं। इस परिवार का इस सीट पर एकछत्र राज रहा है लेकिन यशभद्र सिंह को सजा मिलने के बाद प्रमुख पद उनसे छिन गया जिसके चलते उपचुनाव कराना पड़ा।
पार्वती देवी की जीत के साथ ही भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ब्लॉक कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की गई जबकि सपा के कार्यकर्ताओं को मायूसी का सामना करना पड़ा। सहायक निर्वाचन अधिकारी हृदय राम तिवारी ने बताया कि पार्वती देवी को 42 और ऊषा सिंह को 39 मत मिले। निर्वाचन अधिकारी की ओर से पार्वती देवी को जीत का प्रमाणपत्र जल्द ही प्रदान किया जाएगा।