सुलतानपुर सर्राफा डकैती में मंगेश यादव के बाद अंकित यादव की तलाश में एसटीएफ

sultanpur news, sultanpur, sultanpur encounter, mangesh yadav, ankit yadav, bharat ji sarraf

सुलतानपुर (Sultanpur) के भरतजी सर्राफ में हुई करोड़ों की डकैती में प्रतापगढ़ के कुख्यात बदमाश अंकित यादव उर्फ शेखर (Ankit Yadav) का नाम सामने आया है, जिससे प्रतापगढ़ पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई है। इस डकैती में सोने-चांदी के आभूषण लूटे गए थे और पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, कई बदमाशों के नाम उजागर होते गए। मंगेश यादव (Mangesh Yadav) जो कि इस गिरोह का सरगना था, जौनपुर का रहने वाला निकला। गुरुवार को मंगेश को मुठभेड़ (Sultanpur Encounter) में ढेर करने के बाद अब पुलिस, अंकित यादव और अन्य अपराधियों का पता लगाने में लगी हुई है। पुलिस और एसटीएफ (STF) की टीमें लगातार सुराग जुटाने की कोशिश कर रही हैं और अंकित यादव को भी एक लाख रुपये का इनामी घोषित किया गया है।

मंगेश यादव के गिरोह का हिस्सा बना अंकित- Sultanpur News

प्रतापगढ़ और जौनपुर जिलों में अंकित यादव पर कई लूट, चोरी और छिनैती के मामले दर्ज हैं। धीरे-धीरे वह मंगेश यादव के गिरोह में शामिल होकर बड़ी आपराधिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लगा। अब वह अमेठी के फुरकान उर्फ गुज्जर, अनुज सिंह, अरबाज, विवेक सिंह, अजय यादव उर्फ डीएम जौनपुर, अरविंद यादव उर्फ फौजी आजमगढ़ और दुर्गेश प्रताप सिंह रायबरेली के साथ मिलकर संगठित अपराध करने लगा है। इन सभी अपराधियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है और पुलिस और एसटीएफ इनकी धरपकड़ के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है।

एसटीएफ और पुलिस की सक्रियता- STF and UP police combined work

अंकित यादव की गिरफ्तारी के लिए प्रतापगढ़ पुलिस ने भी एसटीएफ के साथ तालमेल बनाकर काम शुरू किया है। एसटीएफ ने अंकित के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसे पुलिस ने मुहैया करा दिया है। प्रतापगढ़ के एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि अंकित इसी जिले का निवासी है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस लगातार हरिपुरा आसपुर देवसरा स्थित उसके घर पर भी दबिश दे रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *