यूपी (UP News) के सुलतानपुर जिले (sultanpur-crime) में सोमवार (10 जून) को एक सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टुकड़ों में बटे शव को कब्जे में लिया।
शव का सिर गायब
शव का सिर धड़ से गायब था, जिसे काफी खोजबीन के बाद लगभग दो किलोमीटर दूर तालाब के पास गड्ढे में पाया गया। शव के पास से शराब की पाउच और दो गिलास भी बरामद हुए हैं।
हत्या की आशंका
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि हत्या की आशंका है। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। जल्द ही शव की शिनाख्त करके घटना (sultanpur murder case) का खुलासा किया जाएगा।

चरवाहों को मिली लाश
धम्मौर थाने के बिकना-समनाभार गांव की सीमा पर स्थित खेत में सोमवार को चरवाहे पशुओं को चराने गए थे, तभी उन्हें लगभग 25 वर्षीय युवक की सिर कटी लाश मिली। खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोग जुट गए और शव की पहचान करने में लग गए।
पुलिस की कार्यवाही
धम्मौर पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को सुराग लगाने के लिए मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शव की पहचान करके घटना का खुलासा किया जाएगा।




