राहुल द्रविड़ की IPL में राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच की भूमिका में वापसी-Rahul Dravid News Today

rajasthan royals,rahul dravid,cricket,ipl

पूर्व भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हेड कोच के रूप में एक नई चुनौती स्वीकार की है। द्रविड़, जिन्होंने हाल ही में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत तक पहुंचाया था, उन्होंने अब IPL में कोचिंग देने का फैसला किया है। उन्होंने एक फुल-टाइम असाइनमेंट लेने से इंकार कर दिया, जिसमें उन्हें सालभर में 8-10 महीने की प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती। इसके बजाय द्रविड़ ने ऐसे काम को चुना जो उन्हें साल में केवल 2-3 महीने की ही उपस्थिति की मांग करता है।

विक्रम राठौर का भी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ाव- Vikram Rathore as assistant coach

Rahul Dravid News Today,Rahul Dravid,IPL,Rajasthan Royals,Vikram Rathore

राहुल द्रविड़ के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच विक्रम राठौर ने भी राजस्थान रॉयल्स में असिस्टेंट कोच की भूमिका स्वीकार की है। हालांकि इस नए बदलाव से कुमार संगकारा की भूमिका पर कोई असर नहीं पड़ा है। संगकारा जो पहले से ही फ्रेंचाइजी के क्रिकेट ऑपरेशंस के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और राहुल द्रविड़ के बीच अनुबंध पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके हैं, जो मेगा ऑक्शन से पहले टीम की योजना में सहायक होगा।

पुरानी यादों से भरी नई जिम्मेदारी

राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स से पुराना संबंध है। उन्होंने 2012 और 2013 में फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में खेला था और 2014 और 2015 सीजन में टीम के निदेशक और मेंटर की भूमिका निभाई थी। द्रविड़ ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में 2016 में कदम रखा और 2019 में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख बनने से पहले वहां अपनी सेवा दी। 2021 में द्रविड़ को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया और उन्होंने 2024 में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी भारत के नाम करवाई, जिससे टीम का 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *