Nagarjuna की 100वीं फिल्म ‘King100’ पर अटकलें , Tabu के साथ 27 साल बाद स्क्रीन शेयर करने की चर्चा तेज

nagarjuna , king100 , tabu , Nagarjuna and Tabu upcoming film

नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) ने अपनी माइलस्टोन 100वीं फिल्म की शूटिंग का आगाज़ शांतिपूर्ण मुहूर्त के बाद हैदराबाद में कर दिया है, जिसे फिलहाल ‘King100’ के शीर्षक से चलाया जा रहा है । रिपोर्ट्स के अनुसार निर्देशन तमिल फिल्मकार आर कार्तिक कर रहे हैं और संगीत के लिए देवी श्री प्रसाद को हायर किया गया है, जबकि प्रोजेक्ट को नागार्जुन के बैनर अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ से बैकिंग मिल रही है । फिल्म का जॉनर एक्शन-पैक्ड फैमिली ड्रामा बताया जा रहा है, और इंडस्ट्री चर्चा में संभावित टाइटल ‘लॉटरी किंग’ भी ट्रेंड में है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि बाकी है ।

nagarjuna , king100 , tabu , Nagarjuna and Tabu upcoming film

तब्बू –नागार्जुन री-यूनियन की बज़िंग डिटेल्स- Nagarjuna and Tabu upcoming film

टॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ी—नागार्जुन और तब्बू के 27 साल बाद फिर साथ आने की खबरों ने फैंस में जबरदस्त नॉस्टैल्जिया जगा दिया है और रिपोर्ट्स कहती हैं कि तब्बू (Tabu) का रोल केवल कैमियो नहीं बल्कि कहानी में अहम भावनात्मक कड़ी हो सकता है । 123Telugu सहित कई एंटरटेनमेंट आउटलेट्स ने दावा किया है कि मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है, हालांकि आधिकारिक एलान नहीं हुआ है और टीम ने कास्टिंग को लेकर चुप्पी साध रखी है । दोनों सितारों की पिछली ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री—‘निन्ने पेल्लादथा’ और ‘आविदा मा आविदे’ जैसी फिल्मों से आज भी फैंस के बीच कल्ट अपील रखती है, इसलिए यह रीयूनियन ‘King100’ के लिए स्पेशल अट्रैक्शन बन सकता है ।

रिलीज़ टाइमलाइन, कैमियो और अफवाहें

कई रिपोर्ट्स में यह भी संकेत है कि नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी फिल्म में कैमियो करते दिख सकते हैं, जिससे प्रोजेक्ट एक सेलिब्रेटरी फैमिली इवेंट का रूप ले सकता है । मीडिया ब्रीफिंग्स और इंडस्ट्री रिपोर्ट्स ‘समर 2026’ की रिलीज़ विंडो की ओर इशारा करती हैं, पर मेकर्स की ओर से डेट लॉक होना अभी बाकी है और आधिकारिक घोषणाएं अगले चरण में आने वाली हैं । ‘कुली’ के बाद नागार्जुन ने इस फिल्म को फुल-फ्लेज्ड हीरो इमेज में रिटर्न बताते हुए एक बड़े-स्केल, एक्शन व इमोशन से लैस फैमिली ड्रामा का वादा किया है, जिससे थिएट्रिकल अपील और बॉक्स ऑफिस पोटेंशियल दोनों ऊंचे दिखते हैं ।

2 thoughts on “Nagarjuna की 100वीं फिल्म ‘King100’ पर अटकलें , Tabu के साथ 27 साल बाद स्क्रीन शेयर करने की चर्चा तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *