मायावती ने फिर याद दिलाई 1995 की गेस्ट हाउस घटना, कांग्रेस पर साधा निशाना

Lucknow Guest House Incident 1995-Mayawati on Congress-SP attack on Mayawati-Caste Census in India-BSP vs Congress-Bahujan Samaj Party-Mayawati-Lucknow state guest house incident-Samajwadi Party-Congress

image credit-https://x.com/Mayawati

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने सोमवार को 1995 के लखनऊ गेस्ट हाउस कांड को याद करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया और कांग्रेस पर उस समय केंद्र में सत्ता में रहते हुए भी मदद न करने का आरोप लगाया। मायावती ने X पर पोस्ट करते हुए कहा- “2 जून 1995 को BSP ने सपा सरकार से समर्थन वापस लिया, जिसके बाद SP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुझ पर लखनऊ के गेस्ट हाउस में जानलेवा हमला किया। लेकिन कांग्रेस, जो उस समय केंद्र में सत्ता में थी, उसने अपनी ज़िम्मेदारी समय पर नहीं निभाई।”

Lucknow Guest House Incident 1995-Mayawati on Congress-SP attack on Mayawati-Caste Census in India-BSP vs Congress-Bahujan Samaj Party-Mayawati-Lucknow state guest house incident-Samajwadi Party-Congress

image credit-https://x.com/Mayawati

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, राष्ट्रपति शासन की साजिश का किया दावा

मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उस समय उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की योजना बनाई थी, जिसे BSP ने विफल कर दिया। उन्होंने कहा- “जब कांशीराम जी गंभीर स्थिति में अस्पताल में थे, तब भी कांग्रेस सरकार ने केवल विपक्ष के दबाव में आकर कार्रवाई की। कांग्रेस की उस समय की मंशा भी खराब हो गई थी, जो किसी अनहोनी घटना के बाद उत्तर प्रदेश में पर्दे के पीछे से सरकार चलाना चाहती थी।” मायावती ने कहा कि उस हमले के दौरान पूरा विपक्ष, जिसमें बीजेपी भी शामिल थी, उनके समर्थन में आया था। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाए, खासकर जाति जनगणना के संदर्भ में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *