भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और सुल्तानपुर से पूर्व सांसद मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट के सांसद रामभुआल निषाद के निर्वाचन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले में हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी,जहां उनकी याचिका खारिज कर दी गयी थी, लेकिन अब मेनका गांधी ने इस विषय को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 20 सितंबर की तारीख निर्धारित की है।
मेनका गांधी पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, रामभुआल निषाद के निर्वाचन को लेकर दाखिल की याचिका
