प्रतीकात्मक चित्र
रविवार रात को बिहार के वैशाली जिले में एक भयानक हादसे में आठ कांवरियों की मौत हो गई। यह हादसा हाजीपुर-जंदाहा रोड पर देर रात करीब 11:45 बजे हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में लगभग छह लोग घायल भी हुए हैं। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने इस घटना की पुष्टि की है।
डीजे सेटअप बना मौत का कारण
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के कांवरिये एक डीजे सेटअप लेकर चल रहे थे। डीजे की ऊंचाई बहुत अधिक थी और यह एक बिजली की तार से टकरा गया। इसके परिणामस्वरूप आठ लोगों की बिजली के झटके से मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की रिपोर्ट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीजे को एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखा गया था। यह हादसा बाबा चौहरमल के पास एनआईपीईआर गेट के नजदीक हुआ। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने पुष्टि की कि सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है। वे सभी सुल्तानपुर गांव के निवासी थे। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं: रवि कुमार (पुत्र धर्मेंद्र पासवान), राजा कुमार (पुत्र स्वर्गीय लाला दास), नवीन कुमार (पुत्र स्वर्गीय फुडना पासवान), अमरेश कुमार (पुत्र सनोज भगत), अशोक कुमार (पुत्र मंटू पासवान), चंदन कुमार (पुत्र चंदेश्वर पासवान), कालू कुमार (पुत्र परमेश्वर पासवान), और आशी कुमार (पुत्र मिंटू पासवान)।
ये कांवरिये पालेजा घाट से जल लेने के बाद शिव जी को अर्पित करने के लिए लौट रहे थे। वे सावन महीने के तीसरे सोमवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले थे। जैसे ही इस हादसे की खबर मिली, जिला मजिस्ट्रेट यशपाल मीना तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना और घायल व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई। फिलहाल, उमेश दास के पुत्र राजीव कुमार सदर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।