लखनऊ, 18 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (YOGI ADITYANATH) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों (GST REFORMS) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) की ओर से देशवासियों के लिए “दिवाली का तोहफा” (DIWALI GIFT) करार दिया। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाले नए कर ढांचे से आम नागरिकों, किसानों, कारोबारियों और परिवारों को सीधी राहत मिलेगी। सीएम ने बताया कि अब चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) की जगह सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% रहेंगे, जबकि लक्ज़री सामानों पर 40% कर यथावत रहेगा। दूध, दही, साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल, बच्चों के उत्पाद जैसी रोज़मर्रा की वस्तुएं अब 5% पर या पूरी तरह करमुक्त होंगी, जिससे आम परिवारों के खर्च घटेंगे और बाजार में मांग बढ़ेगी।
किसानों, छात्रों और स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों के लिए ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरणों पर जीएसटी (GST) घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे खेती की लागत घटेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ी राहत दी गई है—कॉपी, पेंसिल और अन्य शैक्षिक सामग्री को पूरी तरह करमुक्त किया गया है। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असरदार राहत वाले फैसले हुए हैं। जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटा दी गई है, जबकि दवाओं, ऑक्सीजन और टेस्ट किट्स पर कर घटाया गया है। इससे इलाज सस्ता होगा और आम जनता को सीधी राहत मिलेगी।
व्यापार और उद्योग जगत के लिए ऐतिहासिक कदम
सीएम योगी ने कहा कि वाहनों की खरीद पर भी बड़ा लाभ दिया गया है। कार और बाइक पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर को गति मिलेगी, नए रोजगार बनेंगे और उत्पादन बढ़ेगा। यूपी की औद्योगिक पहचान जैसे पेपर, कांच, रेडीमेड गारमेंट्स और परंपरागत उत्पादों को भी सिर्फ 5% जीएसटी में रखा गया है। बनारसी साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी, बरेली का जरदोजी और फिरोजाबाद का ग्लास उद्योग अब और सस्ते होंगे, जिससे स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को बड़ा फायदा मिलेगा। वहीं, तंबाकू और पान मसाला जैसे हानिकारक उत्पादों पर कर 40% कर दिया गया है।
यूपी के विकास में जीएसटी सुधारों की बड़ी भूमिका
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीएसटी सुधारों से यूपी को सबसे ज्यादा लाभ होगा क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है। 2017 से पहले जहां वैट और सेल्स टैक्स से राज्य की आय 49,000 करोड़ रुपये थी, वहीं अब यह बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इस राजस्व वृद्धि से यूपी में सात एक्सप्रेसवे बन चुके हैं और छह पर काम जारी है, 16 हवाईअड्डे पूरी तरह चालू हो गए हैं, जबकि गौतमबुद्ध नगर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि व्यापारी कल्याण बोर्ड के जरिए करदाताओं को 1 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर दिया गया है और अब तक 152 करोड़ रुपये की बीमा राशि 1,063 परिवारों को दी जा चुकी है। सीएम ने कहा कि जीएसटी सुधार न केवल “वन नेशन, वन टैक्स” की नीति को मजबूत करते हैं बल्कि यह रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और जनता की समृद्धि की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।