सुल्तानपुर के बल्दीराय स्थित श्रीसिंह राय भाले सुल्तान इंटर कॉलेज में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी प्रवक्ता जयेश त्रिपाठी ने नौकरी पाने के लिए अपने नाम, जन्मतिथि और स्थायी पते में कूटरचना करते हुए तथ्यों को छिपाया। इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) रविशंकर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
डीएम के जनता दर्शन में शिकायत और जांच समिति की रिपोर्ट
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब अमेठी के मल्लूपुर निवासी रामेंद्र पांडेय ने जनता दर्शन में जिलाधिकारी से शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि जयेश त्रिपाठी ने हाईस्कूल का फर्जी प्रमाणपत्र हासिल किया और उसके आधार पर आगे की परीक्षाएं उत्तीर्ण कीं। इसी फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए उन्होंने श्रीसिंह राय भाले सुल्तान इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद की नौकरी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया।
जांच समिति की रिपोर्ट में आरोपी प्रवक्ता दोषी
उप जिलाधिकारी बल्दीराय और सह जिला विद्यालय निरीक्षक की संयुक्त जांच आख्या 29 फरवरी को प्रस्तुत की गई, जिसमें प्रवक्ता जयेश त्रिपाठी पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए। जांच में यह साबित हुआ कि उन्होंने नाम, जन्मतिथि और स्थायी पते में कूटरचना कर और तथ्यगोपन के माध्यम से नौकरी हासिल की थी। इस आधार पर जयेश त्रिपाठी को दोषी ठहराया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आगे की कार्रवाई शुरू
जांच के बाद आरोपी प्रवक्ता को अपना बचाव प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई समुचित जवाब प्रस्तुत नहीं किया। इस पर डीआईओएस रविशंकर ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। हलियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज किया गया है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि दोषियों को उचित सजा मिल सके।