“महाभारत” के ‘कर्ण’ पंकज धीर (Pankaj Dheer) नहीं रहे — कैंसर से बिगड़ी हालत ने लिया दिल दहला देने वाला मोड़
Pankaj Dheer Died-दिग्गज टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता पंकज धीर (Pankaj Dheer) का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे पंकज धीर ने बुधवार को अंतिम सांस ली। उनके अचानक चले जाने की खबर ने टीवी और मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैला दी है। पंकज धीर ने बी.आर. चोपड़ा की प्रतिष्ठित टीवी सीरीज़ “महाभारत” में ‘कर्ण’ की भूमिका से घर-घर पहचान बनाई थी और उनका जाना एक युग के अंत जैसा महसूस हो रहा है।
