symbolic image- Bahraich Wolves Attack
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात खैरीघाट थानाक्षेत्र में आदमखोर भेड़ियों ने तीन बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें एक 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन मासूम घायल हो गए। पिछले डेढ़ महीने में इन हमलों में 6 बच्चों सहित 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पुलिस और वन विभाग की टीमें लगातार भेड़ियों को पकड़ने के प्रयास में लगी हैं लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।
ड्रोन से निगरानी फिर भी Bahraich में बढ़ रहा भेड़ियों का कहर
डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में वन विभाग की कई टीमें गश्त कर रही हैं और ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जा रही है। बीती रात भी गांव में मुस्तैदी के बावजूद भेड़ियों ने रायपुर के मजरा दीवानपुरवा गांव में 5 साल के अयांश को अपना शिकार बना लिया। बच्चे का आधा खाया हुआ शव एक खेत से बरामद किया गया। अब तक 12 सदस्यीय टीम ने तीन भेड़ियों को पकड़ा है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इन हमलावर भेड़ियों की संख्या एक दर्जन से अधिक हो सकती है।
अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना- Bahraich wolves Attack
भेड़ियों के इस बढ़ते आतंक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं भाजपा सरकार की दोहरी विफलता को दर्शाती हैं—एक तरफ जंगलों की अवैध कटाई से वन्य जीवों के निवास स्थानों का नाश हो रहा है, जिससे उनके भोजन की कमी हो रही है और दूसरी तरफ वन विभाग की लापरवाही इन घटनाओं को और बढ़ावा दे रही है। यादव ने सरकार से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।