सुल्तानपुर, 17 अक्टूबर — धार्मिक आस्था और श्रद्धा का संगम उस समय देखने को मिला जब बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को सुल्तानपुर के अमहट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आगमन पर सैकड़ों श्रद्धालु और भाजपा कार्यकर्ता फूल-मालाओं के साथ स्वागत के लिए उमड़ पड़े। जैसे ही शास्त्री जी का काफिला एयरपोर्ट पहुंचा, जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
एयरपोर्ट पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक राजेश गौतम, विधायक राज बाबू उपाध्याय, सीताराम वर्मा सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने बागेश्वर धाम सरकार का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
वहीं प्रशासन की ओर से डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह स्वयं एयरपोर्ट पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर L.I.U. की टीम भी लगातार निगरानी में रही ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो।
विजेथुआ महोत्सव में होंगे शामिल -Bijethua Mahotsav 2025
एयरपोर्ट से शास्त्री जी का लंबा काफिला कादीपुर के विजेथुआ महावीर धाम के लिए रवाना हुआ, जहां वे विजेथुआ महोत्सव में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम सरकार हनुमान जी महाराज के पूज्य दर्शन के बाद जगतगुरु रामभद्राचार्य जी की कथा में भी शामिल होंगे।
उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं — जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और सभी मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। विजेथुआ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
आस्था का माहौल और भक्तों में उत्साह
धीरेन्द्र शास्त्री के सुल्तानपुर आगमन की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में अमहट और विजेथुआ की ओर उमड़ पड़े हैं। भक्तों में उत्साह का माहौल है और पूरे जिले में धार्मिक रंग दिखाई दे रहा है।
बागेश्वर धाम सरकार के आगमन को लेकर न केवल श्रद्धालु बल्कि पूरा प्रशासनिक तंत्र भी पूरी तरह अलर्ट है।




