सावन में बाबा विश्वनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 24 दिनों में 45 लाख से अधिक भक्तों ने किया जलाभिषेक

https://satyasamvad.com/baba-vishwanath-dham-kashi-vishwanath-more-than-45-lakh-devotees-performed-jalabhishek-in-24-days/

image credit- https://x.com/narendramodi

सावन के पवित्र महीने में काशी स्थित बाबा विश्वनाथ (kashi vishwanath mandir) का धाम शिवभक्तों से गुलजार हो गया है। पिछले 24 दिनों में 45 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के पवित्र ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक किया। सावन के सोमवार को भक्तों की संख्या तीन लाख से भी अधिक हो गई। हालांकि पिछले साल इसी अवधि में लगभग 70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे, जो इस वर्ष की तुलना में काफी अधिक था।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या: सावन में हर दिन नए रिकॉर्ड

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने जानकारी दी कि सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के धाम में शिवभक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। श्रद्धालुओं के दर्शन और जलाभिषेक को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई है जिससे वे आराम से अपनी धार्मिक गतिविधियों को निभा सकें।

काशीवासियों के लिए विशेष इंतजाम

धाम में स्थानीय काशीवासियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है। उनके लिए ‘काशी द्वार’ का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से पहचान पत्र के आधार पर उन्हें धाम में प्रवेश दिया जा रहा है। काशीवासियों के लिए सुबह चार से पांच बजे तक स्पर्श दर्शन और शाम चार से पांच बजे तक झांकी दर्शन का विशेष प्रबंध किया गया है।

सावन के चार सोमवार: भक्तों की श्रद्धा का आंकड़ा

सावन के चार सोमवारों को मिलाकर कुल 12 लाख 67 हजार 585 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। 12 अगस्त तक कुल 41 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे, जिसमें 13 अगस्त को दो लाख से अधिक और 14 अगस्त को सवा दो लाख से अधिक शिवभक्त शामिल रहे। इस दौरान बाबा विश्वनाथ के धाम में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, हवा और बैठने के उत्तम इंतजाम किए गए हैं।

बाबा विश्वनाथ का विशेष शृंगार

सावन के चारों सोमवारों को बाबा विश्वनाथ का विभिन्न स्वरूपों में शृंगार किया गया। अंतिम सोमवार जो कि 21 अगस्त को है, उसमें बाबा विश्वनाथ सपरिवार झूले पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। इस आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है।

सावन मास के हर सोमवार पर भक्तों की संख्या

– पहला सोमवार: 3,21,884 भक्त

– दूसरा सोमवार: 3,09,716 भक्त

– तीसरा सोमवार: 3,06,878 भक्त

– चौथा सोमवार: 3,29,107 भक्त

सावन के इस पावन महीने में बाबा विश्वनाथ का धाम शिवभक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है, जिससे धाम में हर दिन आस्था की एक नई लहर देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *