Sultanpur News। लखनऊ रेल मंडल के जंघई जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग और जंघई से बरियाराम-उग्रसेनपुर रेल सेक्शन पर रेलपथ दोहरीकरण का कार्य सोमवार से शुरू किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते वाराणसी-लखनऊ वाया प्रतापगढ़ रूट की कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह बदलाव 22 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसके कारण सुल्तानपुर (Sultanpur) रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
ट्रेनों के लिए तिथिवार रूट डायवर्जन शेड्यूल जारी- Sultanpur News Today
रेलवे द्वारा तिथिवार ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट डायवर्जन शामिल है। ये ट्रेनें अब अपने पूर्व निर्धारित रूट के बजाय वाराणसी-लखनऊ वाया जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलेंगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा जारी इस नए शेड्यूल का पालन करने की सलाह दी गई है।
रेलवे ने सुल्तानपुर रूट (Sultanpur News in Hindi) पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों के लिए तिथिवार रूट शेड्यूल जारी किया है। यात्रियों को इन ट्रेनों के निर्धारित तिथियों पर ध्यान देना आवश्यक है, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली अप राजधानी एक्सप्रेस (वाया मोराणहाट)
तिथियां: 10, 11, 12 सितंबर
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ डाउन राजधानी एक्सप्रेस (वाया मोराणहाट)
तिथियां: 13, 14 सितंबर
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी डाउन एक्सप्रेस (वाया रंगापाड़ा नॉर्थ)
तिथि: 12 सितंबर
नीलांचल अप एक्सप्रेस
तिथियां: 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20 सितंबर
नीलांचल डाउन एक्सप्रेस
तिथि: 13 सितंबर
दुर्गियाना डाउन एक्सप्रेस
तिथि: 12 सितंबर
दुर्गियाना अप एक्सप्रेस
तिथि: 14 सितंबर
बीकानेर-हावड़ा साप्ताहिक डाउन एक्सप्रेस
तिथि: 12 सितंबर
हावड़ा-अमृतसर मेल अप
तिथियां: मंगलवार से 21 सितंबर तक
अमृतसर-हावड़ा मेल डाउन
तिथियां: मंगलवार से 21 सितंबर तक
दानापुर-आनंदविहार जनसाधारण अप एक्सप्रेस
तिथियां: मंगलवार से 22 सितंबर तक
आनंदविहार-दानापुर जनसाधारण डाउन एक्सप्रेस
तिथियां: मंगलवार से 21 सितंबर तक
वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी अप एक्सप्रेस
तिथियां: मंगलवार से 22 सितंबर तक
लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी डाउन एक्सप्रेस
तिथियां: मंगलवार से 22 सितंबर तक
बलिया-आनंदविहार टर्मिनल क्लोन अप स्पेशल
तिथियां: 5, 12, 19 सितंबर
आनंदविहार टर्मिनल-बलिया क्लोन डाउन स्पेशल
तिथियां: 11, 18 सितंबर (बुधवार)
आनंदविहार-बलिया स्पेशल फेयर डाउन ट्रेन
तिथियां: 8, 15 सितंबर
बलिया-आनंदविहार स्पेशल फेयर अप ट्रेन
तिथियां: 9, 16 सितंबर
22 सितंबर के बाद नियमित रूट पर लौटेंगी ट्रेनें
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह रूट डायवर्जन अस्थायी है और 22 सितंबर के बाद रेल पथ दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होते ही ट्रेनों को उनके पुराने रूट पर पुनः चलाया जाएगा। लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा- “कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित रूट से ही चलेंगी। यात्रियों को दी जा रही असुविधा के लिए खेद है, लेकिन यह काम भविष्य में बेहतर रेल सुविधा के लिए किया जा रहा है।”