सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के जटौली बनके गांव में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जिसमें दो सगे भाई तालाब में डूब गए और उनकी मौत हो गई। सोहन यादव के पुत्र आंशिक (12) और अंश (8) घर से कुछ दूर हरदौना तालाब पर नागपंचमी के अवसर पर गुड़िया पीटने गए थे। गांव की महिलाओं के साथ अन्य बच्चे भी इस त्योहार के अवसर पर कपड़े की बनी गुड़िया को डंडे से पीट रहे थे। इसी दौरान दोनों भाई तालाब के गहरे पानी में चले गए, जिससे वे डूबने लगे।
गांव वालों की तत्परता भी नहीं बचा पाई मासूमों की जान
तालाब में बच्चों के डूबने का दृश्य देख वहां मौजूद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिलाओं की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने जल्द से जल्द दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पर्व की खुशियों में मातम, पूरे गांव में शोक का माहौल
इस हृदयविदारक घटना के बाद जटौली बनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पर्व के दिन दो मासूम बच्चों की असमय मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। गांव वालों ने बताया कि इस घटना ने पर्व की सारी खुशियों को ग्रहण लगा दिया है। सोहन यादव के परिवार पर यह भारी विपत्ति पूरे गांव को गमगीन कर गई है।